11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उरीमारी परियोजना के उत्पादन में सुधार

नवंबर में 70 रैक कोयले के डिस्पैच का दिया गया लक्ष्य.उरीमारी.सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र उत्पादन के मामले में सबसे बड़ी लाइफ लाइन परियोजना उरीमारी विषम परिस्थितियों के बावजूद कोयला के उत्पादन में अब पटरी पर आते दिख रही है. इस परियोजना ने 13 नवंबर तक 5.96 लाख टन कोयला व 17.86 लाख टन ओबीआर का उत्पादन […]

नवंबर में 70 रैक कोयले के डिस्पैच का दिया गया लक्ष्य.उरीमारी.सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र उत्पादन के मामले में सबसे बड़ी लाइफ लाइन परियोजना उरीमारी विषम परिस्थितियों के बावजूद कोयला के उत्पादन में अब पटरी पर आते दिख रही है. इस परियोजना ने 13 नवंबर तक 5.96 लाख टन कोयला व 17.86 लाख टन ओबीआर का उत्पादन किया है. इस परियोजना को 37.81 लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर व 8,08,874 टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है. बताया गया कि इस चालू वित्तीय वर्ष में इस परियोजना से उत्पादन लक्ष्य से अधिक कोयला का उत्पादन होना तय है. बताया गया कि 16 लाख टन से अधिक कोयले का उत्पादन कर लिया जायेगा. परियोजना के विस्तार में वन भूमि के आड़े आने के बावजूद नये परियोजना पदाधिकारी जेएन गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम वर्क के तहत कोयले के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में ईमानदारी से कार्य हो रहा है. बताया गया कि नवंबर माह में उरीमारी के सौंदा स्थित बी साइडिंग से 60 व टिपला रेलवे साइडिंग से 10 रैक कोयले का डिस्पैच किया जाना है. इससे पूर्व इस साइडिंग से 40-45 रैक ही महीने में डिस्पैच हो पाता था. बताया गया कि 12 नवंबर तक बी साइडिंग से 22 रैक व टिपला रेलवे साइडिंग से तीन रैक कोयले का डिस्पैच किया जा चुका है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम सक्रिय है. वन भूमि के क्लीयरेंस के लिए भी एक टीम काम कर रही है. मालूम हो कि इस परियोजना के उत्पादन से ही बरका-सयाल क्षेत्र का उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति में सहूलियत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें