ओके…वोट डालने से कोई न चूके
समाचार का फोटो फाइल 13पीटीआर-ए में रैली में शामिल महिलायेंआंगनबाड़ी केंद्र ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली पतरातू. पतरातू के पतरातू बस्ती आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से केंद्र की सेविका, सहायिका व महिलाओं ने दुर्गा मंडप, भुइयां टोली, स्टेशन रोड आदि क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों से वोट […]
समाचार का फोटो फाइल 13पीटीआर-ए में रैली में शामिल महिलायेंआंगनबाड़ी केंद्र ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली पतरातू. पतरातू के पतरातू बस्ती आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से केंद्र की सेविका, सहायिका व महिलाओं ने दुर्गा मंडप, भुइयां टोली, स्टेशन रोड आदि क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हर वोट का महत्व होता है और सारे काम छोड़ कर मतदान करना अनिवार्य है. यह राज्य के विकास में आवश्यक है. रैली में अनिता देवी, सरिता देवी, सुमन देवी, मीना देवी, बसंती देवी, लीला देवी, ममता देवी, पुष्पा देवी, महिला पर्यवेक्षिका आयशा खातून समेत कई महिलाएं शामिल थीं.