तीन दिन में हटायें अतिक्रमण : डीसी
रामगढ़ : उपायुक्त डॉ सुनील कुमार सिंह ने शहर में पार्क निर्माण के लिए शुक्रवार को स्थल का निरीक्षण किया. श्री सिंह ने गोल पार स्थित ग्रेन गोला व रांची रोड स्थित फोरएच की जमीन का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रेन गोला की जमीन की लंबाई -चौड़ाई नाप कर देने तथा इसके अगल-बगल किये गये […]
रामगढ़ : उपायुक्त डॉ सुनील कुमार सिंह ने शहर में पार्क निर्माण के लिए शुक्रवार को स्थल का निरीक्षण किया. श्री सिंह ने गोल पार स्थित ग्रेन गोला व रांची रोड स्थित फोरएच की जमीन का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रेन गोला की जमीन की लंबाई -चौड़ाई नाप कर देने तथा इसके अगल-बगल किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाने का निर्देश दिया.
उन्होंने रांची रोड फोरएच की जमीन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने एलआरडीसी व सीओ को तीन दिन में इन जमीन पर किये गये अतिक्रमण को खाली करा कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
* सड़क के बीच बन रहे मकान की जानकारी मांगी
नयीसराय में नये व पुराने दामोदर पुल को जोड़ने वाली सड़कों के बीच की जमीन पर बन रहे एक मकान को देख कर उपायुक्त रुक गये. उन्होंने तत्काल अधिकारियों व कर्मचारियों से इसकी रिपोर्ट मांगी. राजस्व कर्मचारी ने बताया कि यह अतिक्रमण कर बनाया जा रहा है. उपायुक्त ने इसे हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने वन विभाग डाक बंगले के आस-पास व दामोदर नद के किनारे बने मकानों की जमीनों का सत्यापन कर तत्काल अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया.
* अतिक्रमण होने पर होगी कार्रवाई
निरीक्षण के क्रम में एलआरडीसी व सीओ से कहा गया कि सभी राजस्व कर्मचारी को निर्देश दें कि जिनके कार्य क्षेत्र में अतिक्रमण होगा, उन्हें निलंबित करते हुए उन पर मुकदमा दर्ज होगा.
* डीसी ने ग्रेन गोला व रांची रोड स्थित फोरएच की जमीन का निरीक्षण किया
* जिस राजस्व कर्मचारी के क्षेत्र में अतिक्रमण होगा, उसे निलंबित किया जायेगा