याद किये गये पंडित नेहरू

रजरप्पा.डीएवी पब्लिक स्कूल, रजरप्पा में बाल दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम में प्राचार्य ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस दौरान क्विज, लघु नाटिका, नृत्य, गीत प्रस्तुत किये गये. लघु नाटिका हम और हमारा देश पर आधारित था. मौके पर एसडी लाल, एसके सिंह, पीके बेहेरा, डी मुखोपाध्याय, आरके साहू, यूपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 8:02 PM

रजरप्पा.डीएवी पब्लिक स्कूल, रजरप्पा में बाल दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम में प्राचार्य ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस दौरान क्विज, लघु नाटिका, नृत्य, गीत प्रस्तुत किये गये. लघु नाटिका हम और हमारा देश पर आधारित था. मौके पर एसडी लाल, एसके सिंह, पीके बेहेरा, डी मुखोपाध्याय, आरके साहू, यूपी वर्मा, गजेंद्र कुमार, आर विश्वकर्मा, एसके मिश्रा, जय बख्शी, संजय कुमार, एनके सिंह, जीसी झा, एएन मिश्रा आदि मौजूद थे.