फैसले के उल्लंघन का आरोप
नयानगर (बरकाकाना).राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ बरकाकाना शाखा के सचिव विजय प्रकाश ओझा ने केंद्रीय कर्मशाला प्रबंधन पर एफडीएस के फैसलेे के उल्लंघन का आरोप लगाया है़ इस संबंध में श्री ओझा ने सीसीएल के निदेशक को पत्र लिखा है. इसमें बताया है कि वर्ष 2008 में एफडीएस के तहत फैसला लिया गया कि कोल कर्मियों […]
नयानगर (बरकाकाना).राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ बरकाकाना शाखा के सचिव विजय प्रकाश ओझा ने केंद्रीय कर्मशाला प्रबंधन पर एफडीएस के फैसलेे के उल्लंघन का आरोप लगाया है़ इस संबंध में श्री ओझा ने सीसीएल के निदेशक को पत्र लिखा है. इसमें बताया है कि वर्ष 2008 में एफडीएस के तहत फैसला लिया गया कि कोल कर्मियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही ग्रेच्युटी का चेक भुगतान कर दिया जायेगा. इसके बावजूद बरकाकाना प्रबंधन द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए बीते दो माह से ग्रेच्युटी का चेक भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने नियम के तहत ग्रेच्युटी चेक भुगतान की मांग की है.