अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत
14 कुजू क्यू : घटना में आक्रोशित ग्रामीण.मांडू. मांडू डीह स्थित राजेश होटल के समीप एनएच-33 पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर 4/6 लेन की दोनों सड़क को करीब एक घंटे तक जाम रखा. बाद में […]
14 कुजू क्यू : घटना में आक्रोशित ग्रामीण.मांडू. मांडू डीह स्थित राजेश होटल के समीप एनएच-33 पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर 4/6 लेन की दोनों सड़क को करीब एक घंटे तक जाम रखा. बाद में मांडू पुलिस व अंचल निरीक्षक विजय गोप द्वारा मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये सहयोग राशि दिये जाने के बाद जाम हटाया गया. जानकारी के अनुसार 20 माइल पेट्रोल पंप के समीप भुइयां टोला निवासी कौलेश्वरी देवी (पति माधव भुइयां) पशुओं को चरा कर घर जा रही थी. सड़क पार करने के दौरान एक 10 चक्का ट्रक (नंबर पता नहीं) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस शव को कब्जे में कर थाना ले आयी.