काला धन का बड़ा हिस्सा शेयर मार्केट में : दीपंकर
कुजू.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के बीच अच्छे दिन लाने के सपने दिखाये थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से विधानसभा चुनाव आते -आते उनके अंदर काफी बदलाव आ गया. उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को कही. वे पार्टी द्वारा डटमा मोड़ में आयोजित तीन विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता […]
कुजू.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के बीच अच्छे दिन लाने के सपने दिखाये थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से विधानसभा चुनाव आते -आते उनके अंदर काफी बदलाव आ गया. उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को कही. वे पार्टी द्वारा डटमा मोड़ में आयोजित तीन विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी ने लोकसभा चुनाव में काला धन को भारत लाने का वादा किया था, लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ. काला धन का बहुत बड़ा हिस्सा विदेशों से ज्यादा देश के अंदर शेयर मार्केट में लगा है. सम्मेलन में बैजनाथ मिस्त्री ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को मांडू विधानसभा प्रत्याशी पच्चू राणा, रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी देवकीनंदन बेदिया तथा बड़कागांव विधानसभा प्रत्याशी हीरा गोप ने संबोधित किया. मौके पर भुनेश्वर बेदिया, विजेंद्र प्रसाद, सरजू मुंडा, हीरा सिंह, विशेंद्र ठाकुर, लक्ष्मण बेदिया, नरेश बड़ाइक, सोहराय किस्कू, लाली बेदिया, राम कुमार, जयनंदन गोप, डॉ आशीष कुमार, हीरालाल महतो, सफदर अंसारी, अजीत प्रजापति,महादेव मांझी, शौकतअली खान, नीता बेदिया आदि उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










