रामगढ़ जिला कराटे डू एसोसिएशन की बैठक
फोटो फाइल 14आर-बी-बैठक करते कराटेकार.रामगढ़. गोरियोरिबाग स्थित रामगढ़ जिला कराटे डू एसोसिएशन के सचिव शशि पांडेय के आवास पर एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा ने की. संचालन सचिव शशि पांडेय ने किया. बैठक में जिला कराटे प्रतियोगिता की समीक्षा की गयी. एसोसिएशन ने आय-व्यय का विवरण दिया. एसोसिएशन […]
फोटो फाइल 14आर-बी-बैठक करते कराटेकार.रामगढ़. गोरियोरिबाग स्थित रामगढ़ जिला कराटे डू एसोसिएशन के सचिव शशि पांडेय के आवास पर एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा ने की. संचालन सचिव शशि पांडेय ने किया. बैठक में जिला कराटे प्रतियोगिता की समीक्षा की गयी. एसोसिएशन ने आय-व्यय का विवरण दिया. एसोसिएशन द्वारा नये साल के अवसर पर वनभोज के आयोजन का भी निर्णय लिया गया. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा, सचिव शशि पांडेय, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर महतो, उपाध्यक्ष संजय सोनकर, अंजन प्रसाद, सह सचिव सुमित कुमार, नेपाल विश्वकर्मा, विनय रंजन, सुमित सिंह, युक्ति राणा, कमल नायक उपस्थित थे.