भुरकुंडा अस्पताल में लगा मधुमेह शिविर

भदानीनगर. सीएसआर के तहत भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में शुक्रवार को मधुमेह शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन जीएम आइसी मेहता ने किया. मौके पर डॉ एचके सिंह ने मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया. शिविर को सफल बनाने में डॉ कावेरी विश्वास, डॉ एनके तयाल, डॉ एसबीपी सिंह, डॉ जेडआइ खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 10:02 PM

भदानीनगर. सीएसआर के तहत भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में शुक्रवार को मधुमेह शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन जीएम आइसी मेहता ने किया. मौके पर डॉ एचके सिंह ने मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया. शिविर को सफल बनाने में डॉ कावेरी विश्वास, डॉ एनके तयाल, डॉ एसबीपी सिंह, डॉ जेडआइ खान सहित कुमार देवेंद्र सिंह, अमलेश भौमिक, सिस्टर डुंगडुंग, ललन प्रसाद, जावेद असलम, मेरी, बेबी देवी, वीणा देवी, बसंती, कौशल्या, रीता, स्नेहलता कुजूर, ए किंडो, पी चक्रवर्ती का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version