चितरपुर.मेकॉस पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें विज्ञान शिक्षक शंभु ठाकुर के देख रेख में प्रतियोगिता ली गयी. इसमें प्रथम अभय कुमार, द्वितीय ज्योति सुमित, तृतीय निशा वर्मा चुनी गयी. अलका कुमारी, सोनाली कुमारी, राखी, मोजिब हुसैन, राधिक, प्रीति, उज्ज्वल, दिव्या आदि ने मॉडल प्रस्तुत किये. मौके पर मो अलीम उल्लाह, मोनाजिर हुसैन, मो उमर खान, मो अकील, दीपेंद्र, दीपिका, कायनात, फरिदा, नगमा, शेखर, मो अफीफ आदि उपस्थित थे. चितरपुर काली चौक स्थित आइमेक कंप्यूटर सेंटर में बाल दिवस मनाया गया. सेंटर के संचालक ज्ञानचंद्र पोद्दार व तरुण वर्मा ने कंप्यूटर कोर्स की जानकारी दी. मौके पर राकेश कुमार, शीतल, नीलम, पूजा, सुमित्रा आदि उपस्थित थे.बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमदुलमी.सीरु स्थित शिशु ज्ञान मंदिर में बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो व विशिष्ट अतिथि मुखिया महेश्वर महतो शामिल थे. छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर पंसस पारसनाथ महतो, नागेश्वर महतो, रवि महतो, सुजीत महतो, राहु, सुधीर मंगलेश, निरंजन, कारु, विष्णुधर, कार्तिक, सुनील, अजय, रामप्रसाद, भुलू देवी, मीरा कुमारी आदि शामिल थे. उधर सोसो, जमीरा, कुल्ही, पोटमदगा सहित कई विद्यालयों में बाल दिवस मनाया गया.
विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी प्रतिभा
चितरपुर.मेकॉस पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें विज्ञान शिक्षक शंभु ठाकुर के देख रेख में प्रतियोगिता ली गयी. इसमें प्रथम अभय कुमार, द्वितीय ज्योति सुमित, तृतीय निशा वर्मा चुनी गयी. अलका कुमारी, सोनाली कुमारी, राखी, मोजिब हुसैन, राधिक, प्रीति, उज्ज्वल, दिव्या आदि ने मॉडल प्रस्तुत किये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement