चुनाव कार्य में पूरी तन्मयता से जुटें : कुमार महेश
14 कुजू एम: बैठक में उपस्थित लोग.बलसगरा. भाजपा की बूथ स्तरीय बैठक शुक्रवार को बलसगरा में हुई. अध्यक्षता डाड़ी प्रखंड अध्यक्ष हुकुमनाथ महतो ने की. संचालन कमलनाथ महतो ने किया. मौके पर मांडू विस प्रत्याशी कुमार महेश सिंह उपस्थित थे. उन्होंने हुवाग, बलसगरा, रबोध, होन्हेमोढ़ा पंचायत के बूथ कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव कार्य में […]
14 कुजू एम: बैठक में उपस्थित लोग.बलसगरा. भाजपा की बूथ स्तरीय बैठक शुक्रवार को बलसगरा में हुई. अध्यक्षता डाड़ी प्रखंड अध्यक्ष हुकुमनाथ महतो ने की. संचालन कमलनाथ महतो ने किया. मौके पर मांडू विस प्रत्याशी कुमार महेश सिंह उपस्थित थे. उन्होंने हुवाग, बलसगरा, रबोध, होन्हेमोढ़ा पंचायत के बूथ कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव कार्य में पूरी तन्मयता के साथ जुट जाये. प्रदेश में अच्छी सरकार बनाने में सहयोग करें. झारखंड में भाजपा, आजसू गंठबंधन की सरकार बनना तय है. इसलिए घर-घर जाकर मोदी के संदेशों को पहुंचायें. ताकि जीत सुनिश्चित हो. मौके पर चुनाव प्रभारी कुणाल यादव, आजसू डाड़ी प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर महतो, तोकेश सिंह, चमन महतो, नेपाल महतो, पुरुषोत्तम पांडेय, करुण सिंह, मन्नू महतो, महेंद्र महतो, वकील महतो, नारायण महतो, राम विलास महतो, संतोष प्रजापति, रकीब अंसारी, नरेश राम, सुरेश केसरी, लाटो महतो, सकलदेव महतो, रतन महतो, दशरथ राम, अशोक केसरी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.