दूसरे दिन भी एक भी नामांकन नहीं
रामगढ़. विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर में रामगढ़ व बड़कागांव विधानसभा का चुनाव होना है. दोनों विधानसभा के लिए नामांकन शुरू हो गया है. लेकिन नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन भी आज किसी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया. यह जानकारी उपायुक्त ने शनिवार की देर संध्या पत्रकार सम्मेलन में दिया. उन्होंने बताया कि […]
रामगढ़. विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर में रामगढ़ व बड़कागांव विधानसभा का चुनाव होना है. दोनों विधानसभा के लिए नामांकन शुरू हो गया है. लेकिन नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन भी आज किसी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया. यह जानकारी उपायुक्त ने शनिवार की देर संध्या पत्रकार सम्मेलन में दिया. उन्होंने बताया कि एक सरकारी स्कूल में झामुमो उम्मीदवार द्वारा सभा किये जाने के मामले में आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. उन्होंने बताया कि अभी तक जिले भर के विभिन्न थाना व ओपी क्षेत्रों में 121 हथियार जमा कराये गये हैं.