ओके… राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम पखवारा शुरू
15 कुजू बी: जांच करते चिकित्सक मांडू. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू द्वारा राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम पखवारा उमवि गरगाली में शुरू हुआ. इसमें स्कूली बच्चों को चिकित्सीय जांच की गयी. इसके पश्चात बच्चों के बीच नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सैयद हिदायतुल्लाह ने बताया कि […]
15 कुजू बी: जांच करते चिकित्सक मांडू. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू द्वारा राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम पखवारा उमवि गरगाली में शुरू हुआ. इसमें स्कूली बच्चों को चिकित्सीय जांच की गयी. इसके पश्चात बच्चों के बीच नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सैयद हिदायतुल्लाह ने बताया कि उक्त पखवारा 19 नवंबर तक प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में चलाया जायेगा. मौके पर अस्पताल के डॉ सुगंध सौरभ, बीपीएम कुमारी सुप्रिया, पंकज नंदन, संजीत कुमार समेत क ई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.