ओके… डीएवी घाटो में लगी कार्यशाला
15 घाटो -1 – कार्यशाला का उदघाटन करते डॉ बीके विश्वकर्मा व अन्य. घाटेाटांड़. टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल घाटोटांड़ में एक दिवसीय गणित कार्यशाला आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि सह गणित विषय के मार्खम कॉलेज प्रोफेसर डॉ बीके विश्वकर्मा ने किया. मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि आनंदा कॉलेज हजारीबाग की प्राध्यापिका डॉ ललिता […]
15 घाटो -1 – कार्यशाला का उदघाटन करते डॉ बीके विश्वकर्मा व अन्य. घाटेाटांड़. टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल घाटोटांड़ में एक दिवसीय गणित कार्यशाला आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि सह गणित विषय के मार्खम कॉलेज प्रोफेसर डॉ बीके विश्वकर्मा ने किया. मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि आनंदा कॉलेज हजारीबाग की प्राध्यापिका डॉ ललिता राणा, डीएवी आरा के प्राचार्य आरके रॉय, डीएवी केदला के प्राचार्य एनपी यादव उपस्थित थे. कार्यशाला में डीएवी हजारीबाग जोन के करीब 21 विद्यालयों के 26 शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए. कार्यशाला में प्राइमरी कक्षा के बच्चों को कैसे भयमुक्त गणित सिखाया जाये, इस पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यशाला में डीएवी गणित शिक्षक एके दुबे, तीर्थ प्रसाद, एके झा, पीके सिन्हा, शहनाज फातिमा व जय लक्ष्मी ने प्रस्तुति दी. वहीं मुख्य अतिथि डॉ विश्वकर्मा ने वैदिक गणित शिक्षण पद्धति के माध्यम से बच्चों को आकृष्ट करते हुए किसी भी पाठ को रुचि कर बनाने की बात शिक्षकों से कही. इसके लिए कई छोटे-बड़े तरीके भी बताये. वहीं प्राचार्या श्रीमती किरण यादव ने गणित को रूचि कर बनाने के लिए अधिक से अधिक अभ्यास कराने की बात कही. कार्यशाला का संचालन अंग्रेजी शिक्षक एसके पाठक ने किया .