आरसीसी ने बाल दिवस पर बांटी मिठाई

15 गिद्दी5-मिठाईयां बांटते आरसीसी के लोगगिद्दी(हजारीबाग). रोटरी सामुदायिक संगठन गिद्दी ने नवप्राथमिक विद्यालय गिद्दी बस्ती मंडाटॉड़ में बाल दिवस मनाया. इस मौके पर चाचा नेहरू के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. रोटरी भुरकुंडा के पूर्व अध्यक्ष एनपी सिन्हा, आरसीसी गिद्दी के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, सचिव गौरी सिन्हा आदि ने अपनी-अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने चाचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 8:02 PM

15 गिद्दी5-मिठाईयां बांटते आरसीसी के लोगगिद्दी(हजारीबाग). रोटरी सामुदायिक संगठन गिद्दी ने नवप्राथमिक विद्यालय गिद्दी बस्ती मंडाटॉड़ में बाल दिवस मनाया. इस मौके पर चाचा नेहरू के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. रोटरी भुरकुंडा के पूर्व अध्यक्ष एनपी सिन्हा, आरसीसी गिद्दी के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, सचिव गौरी सिन्हा आदि ने अपनी-अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने चाचा नेहरू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे बच्चों से बेहद लगाव रखते थे. इसके पश्चात आरसीसी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्कूली बच्चों के बीच मिठाई बांटी. मौके पर अशोक लाल, बैजनाथ कोयरी, अशोक शर्मा, रविंद्र सिंह, अजय सिंह, सोनल मोदी, सुरेश महतो, शिक्षक प्रेमचंद गंझू, वीणा कुमारी, सावित्री देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version