ओके- बाघाकुदर ने तोपा को 2-0 से हराया
दुलमी. दुलमी प्रखंड के सरना स्पोटिंग क्लब बोंगई द्वारा पिपराटांड़ मैदान में बिरसा जयंती के उपलक्ष्य पर सेमीफाइनल मैच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो उपस्थित थे. श्री महतो ने मैच का उदघाटन खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल ग्रामीण क्षेत्र के […]
दुलमी. दुलमी प्रखंड के सरना स्पोटिंग क्लब बोंगई द्वारा पिपराटांड़ मैदान में बिरसा जयंती के उपलक्ष्य पर सेमीफाइनल मैच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो उपस्थित थे. श्री महतो ने मैच का उदघाटन खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल ग्रामीण क्षेत्र के लिए लोकप्रिय है. इसके बाद बाघाकुदर बनाम तापा के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया. जिसमें बाघाकुदर ने तोपा को 2-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. मौके पर सेवधर पहान, गौतम मुंडा, राजकिशोर महतो, गजेंद्र चौधरी, सुधीर कुमार मंगलेश, चितरंजन महतो, निरंजन महतो, सुजीत महतो, दिलीप महली, प्रकाश महली, राहुल महतो, बुधदेव मुंडा, जगदीश मुंडा, सुखदेव मुंडा सहित कई शामिल थे.