ओके… बिरसा के बलिदान भूले नहीं जा सकते : जीएम

15बीएचयू-8-माल्यार्पण के लिए जुटे लोग.उरीमारी. ऑल इंडिया एसटी एससी ओबीसी इंप्लाइज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल के तत्वावधान में शनिवार को उरीमारी में बिरसा जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि बरका-सयाल सीसीएल के जीएम आइसी मेहता ने भगवान बिरसा की तसवीर पर माल्यार्पण किया. मौके पर श्री मेहता ने कहा कि भगवान बिरसा के आदर्श व बलिदान को कभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 8:02 PM

15बीएचयू-8-माल्यार्पण के लिए जुटे लोग.उरीमारी. ऑल इंडिया एसटी एससी ओबीसी इंप्लाइज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल के तत्वावधान में शनिवार को उरीमारी में बिरसा जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि बरका-सयाल सीसीएल के जीएम आइसी मेहता ने भगवान बिरसा की तसवीर पर माल्यार्पण किया. मौके पर श्री मेहता ने कहा कि भगवान बिरसा के आदर्श व बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनके बताये मार्ग पर चल कर बिरसा के झारखंड का निर्माण संभव है. मौके पर मुखिया दिलीप यादव, एसओपी वीएसपी सिन्हा, एसओसी सैयद विलायतुल्लाह, उरीमारी पीओ जेएन गुप्ता, बैजनाथ राम, बृजकिशोर पासवान, आइडी नायक, कौलेश्वर मांझी, एचके कुल्लू, डॉ जीआर भगत, विजय कुमार, रोशन महतो, तुलसी बेदिया, अखिलेश कुमार सिंह, आरके सिंह, मोहिबुल्ला वारसी, भवानी शंकर प्रसाद, नागेंद्र राम, दासो मांझी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version