profilePicture

लीड-4… 20 हजार से उपर का नकद लेन-देन गैर कानूनी : ऑब्जर्वर

आय-व्यय ऑवजरवर ने कोषांगों के प्रभारियों व सामाजिक संगठनों के साथ की बैठक 15आर-आई-बैठक में शामिल ऑवर्जर व अन्य अधिकारी.रामगढ़. रामगढ़ व बड़कगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त किये गये आय-व्यय ऑब्जर्वर राजीव रहित व तुलेश्वर प्रसाद द्वारा आय-व्यय कोषांग से जुड़े सभी पदाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में ऑब्जर्वरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 8:02 PM

आय-व्यय ऑवजरवर ने कोषांगों के प्रभारियों व सामाजिक संगठनों के साथ की बैठक 15आर-आई-बैठक में शामिल ऑवर्जर व अन्य अधिकारी.रामगढ़. रामगढ़ व बड़कगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त किये गये आय-व्यय ऑब्जर्वर राजीव रहित व तुलेश्वर प्रसाद द्वारा आय-व्यय कोषांग से जुड़े सभी पदाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में ऑब्जर्वरों ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जांच के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाये कि आम नागरिक को परेशानी नहीं हो. दूसरी बैठक ऑब्जर्वरों द्वारा सामाजिक संगठनों, एनजीओ व प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सबों से अपील किया कि चुनाव के दौरान मसल पावर व पैसे के खेल को रोकने में प्रशासन की मदद करें, ताकि जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सके. साथ ही आम लोगों से भी उन्होंने अपील की है कि अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं में जागरूकता लायें. चेंबर के लोगों द्वारा व्यपारियों के पैसे लेन-देन व लाने-ले जाने के दौरान होने वाले परेशानी की बात उठायी. इस पर पर्यवेक्षकों ने कहा कि व्यापारी पैसों का हिसाब किताब दुरुस्त रख पैसे ला व ले जा सकते हैं. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि 20 हजार तक का ही पेमेंट कैश में किया जा सकता है. मौके पर उपायुक्त अबु इमरान, डीडीसी राजेश्वर बी, एसडीओ केके राजहंस, चेंबर अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह, मानद सचिव विष्णु पोद्दार, कमल बगडि़या, अरुण राय, जितेंद्र प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version