ओके… पर्यटन स्थलों को साफ रखने का संकल्प
15बीएचयू-11-आरती उतारते विद्यार्थी.भदानीनगर. बाल दिवस के मौके पर बाल विकास उच्च विद्यालय पटेल नगर की ओर से विद्यार्थियों को भ्रमण के लिए दामोदर नदी तट पर ले जाया गया. मौके पर विद्यालय सचिव कृष्णनंदन पांडेय ने बच्चों को रवाना किया. इससे पूर्व सचिव श्री पांडेय ने चाचा नेहरू की तसवीर पर माल्यार्पण कर उनके जीवन […]
15बीएचयू-11-आरती उतारते विद्यार्थी.भदानीनगर. बाल दिवस के मौके पर बाल विकास उच्च विद्यालय पटेल नगर की ओर से विद्यार्थियों को भ्रमण के लिए दामोदर नदी तट पर ले जाया गया. मौके पर विद्यालय सचिव कृष्णनंदन पांडेय ने बच्चों को रवाना किया. इससे पूर्व सचिव श्री पांडेय ने चाचा नेहरू की तसवीर पर माल्यार्पण कर उनके जीवन को प्रेरणादायी बताया. दामोदर नदी पहुंचने पर गंगा मां की आरती उतारी गयी. साथ ही पर्यटन स्थलों को साफ रखने का संकल्प लिया. भ्रमण में विद्यालय प्रबंधक अभय नंदन पांडेय, प्रधानाध्यापिका विद्योत्तमा कुमारी, शिक्षिका मीनाक्षी प्रसाद, नूतन, डॉली, ज्योति सिंह, महजबीन मल्लिका, नीतू सिंह, अनिता राय, मनीष, सपना, प्रीति, मोंटी, सौरभ पांडेय आदि शामिल थे. दूसरी ओर, भदानीनगर क्षेत्र के रामवि पाली, रामवि लपंगा, रामवि भदानीनगर, फंडामेंटल साइंस स्कूल, बाल विकास विद्यालय लादी में भी जयंती मनायी गयी.