क्षुब्ध ग्रामीण करेंगे वोट बहिष्कार
15बीएचयू-12–अपनी पीड़ा बताते ग्रामीण.भदानीनगर. रामगढ़ विद्युत विभाग की कारगुजारी से नाराज पतरातू प्रखंड के देवरिया गांव के मुंडा टोला, चारीटोंगरी, घाटा टोला के ग्रामीण इस बार विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डालेंगे. ग्रामीण विद्युत विभाग से खासा नाराज हैं. उनका कहना है कि पिछले करीब सवा साल से ट्रांसफारमर के लिए कार्यालय में चक्कर लगा-लगा […]
15बीएचयू-12–अपनी पीड़ा बताते ग्रामीण.भदानीनगर. रामगढ़ विद्युत विभाग की कारगुजारी से नाराज पतरातू प्रखंड के देवरिया गांव के मुंडा टोला, चारीटोंगरी, घाटा टोला के ग्रामीण इस बार विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डालेंगे. ग्रामीण विद्युत विभाग से खासा नाराज हैं. उनका कहना है कि पिछले करीब सवा साल से ट्रांसफारमर के लिए कार्यालय में चक्कर लगा-लगा कर वे अब थक चुके हैं. आश्वासन मिलने के बाद भी अभी तक उन्हें ट्रांसफारमर मुहैया नहीं कराया गया है. जबकि हम ग्रामीण ट्रांसफारमर को लेकर विभाग के निर्देशानुसार सभी अहर्ताओं को पूरा कर चुके हैं. यही नहीं, गांव में ट्रांसफारमर आने के पूर्व से ही सभी अहर्ता पूरा करने वाले ग्रामीणों ने हजारों रुपये खर्च कर अपनी खेती-बारी के लिए सिंचाई हेतु डीप बोरिंग, लिफ्ट एरिगेशन, पाइप लाइन आदि का काम करा चुके हैं. लेकिन बिजली नहीं होने के कारण यह सभी बेकार पड़े हैं. वोट का बहिष्कार करने वालों में राकेश मुंडा, सुनील मुंडा, बबलू करमाली, संदीप मुंडा, गोपाल करमाली, महेंद्र मुंडा, मेघनाथ मुंडा, बाली देवी, कौशल्या, छोटेलाल, बरजू मुंडा, गणेश मुंडा, सुबोध साहू, मैत्री देवी, पाचो, सुनीता, उषा, शोभा देवी आदि शामिल हैं
