छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान
रामगढ़. टेक जीवन विकलांग समाज सेवा संघ व ज्ञान दर्पण संस्था के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत झंडा चौक से गांधी चौक तक पैदल मार्च यात्रा निकाली गयी. अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक करना था. पैदल यात्रा मार्च में शामिल लोग […]
रामगढ़. टेक जीवन विकलांग समाज सेवा संघ व ज्ञान दर्पण संस्था के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत झंडा चौक से गांधी चौक तक पैदल मार्च यात्रा निकाली गयी. अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक करना था. पैदल यात्रा मार्च में शामिल लोग छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान आदि के नारे लगा रहे थे. अभियान में भाई धन्य मसीह, सुनील कुमार, सीटू सलूजा, राजेश साह, राकेश साह, सरोज गिरी, महेंद्र प्रसाद, शंकर प्रसाद सिंह, चंद्रिका प्रसाद, भीम गोप, सुरेश ठाकुर, चुन्नीलाल महतो, पवन रजक, मो सलीम, रब्बानी खान, जुगनू खान समेत अनेक लोग शामिल थे.