श्रमदान कर सड़क की मरम्मति की
फोटो फाइल संख्या 16 कुजू ए: सड़क की मरम्मत करते लोग कुजू. युवा अधिकार मंच ओरला के तत्वावधान में ओरला मध्य विद्यालय से कुजू बाजार टांड़ जाने वाले कच्चे मार्ग की मरम्मत करायी गयी. मंच के अध्यक्ष शंकर दयाल शर्मा ने बताया कि यह मार्ग बरसात के कारण काफी खराब हो गया है. इस पर […]
फोटो फाइल संख्या 16 कुजू ए: सड़क की मरम्मत करते लोग कुजू. युवा अधिकार मंच ओरला के तत्वावधान में ओरला मध्य विद्यालय से कुजू बाजार टांड़ जाने वाले कच्चे मार्ग की मरम्मत करायी गयी. मंच के अध्यक्ष शंकर दयाल शर्मा ने बताया कि यह मार्ग बरसात के कारण काफी खराब हो गया है. इस पर पैदल चलना भी मुश्किल था. मंच ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत करायी. इस कार्य की लोगों ने प्रशंसा की है. मौके पर कौलेश्वर नायक, शंकर प्रसाद, बबलू करमाली, दीपक कुमार, देवराज प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, बालेश्वर नायक, नरेश करमाली, यमुना प्रसाद, गणेश करमाली, सिकंदर तुरी, विजय कुमार, गुलाब रविदास, राजकुमार तुरी, राजू प्रसाद, मनोज कुमार, अनुज लाल, सोहरा नायक आदि उपस्थित थे.