खीरू महतो को विजयी बनाने का संकल्प
कुजू में कांग्रेस की बैठक फोटो फाइल संख्या 16 कुजू ई : बैठक में खीरू महतो का स्वागत करते लोग कुजू. कांग्रेस पार्टी की बैठक कुजू केबीगेट में हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष भरत महतो ने की. संचालन सावन मुरमू ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू, कांग्रेस व […]
कुजू में कांग्रेस की बैठक फोटो फाइल संख्या 16 कुजू ई : बैठक में खीरू महतो का स्वागत करते लोग कुजू. कांग्रेस पार्टी की बैठक कुजू केबीगेट में हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष भरत महतो ने की. संचालन सावन मुरमू ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू, कांग्रेस व राजद गंठबंधन के उम्मीदवार खीरू महतो उपस्थित थे. श्री महतो ने कहा कि चुनाव में सभी कार्यकर्ता लग जायें. 19 नवंबर को नामांकन की तिथि तय है. बैठक में कांग्रेस के नेताओं ने खीरू महतो को विजयी बनाने का संकल्प लिया. बैठक में अभ्यान समिति का गठन किया गया. दूसरी ओर, राष्ट्रीय जनता दल मांडू प्रखंड कमेटी की बैठक जदयू पार्टी कार्यालय नयामोड़ में सोमवार को होगी. बैठक में महा गंठबंधन के प्रत्याशी खीरू महतो उपस्थित होंगे. मौके पर सीपी संतन, हाजी अताउल्लाह, रवींद्र कुमार रवि, रियाज अहमद, विजय बहादुर सिंह, नाजीर भारती, महेंद्र शर्मा, राम तिरथ सिंह, तेजनाथ महतो, प्रेम राम, नंदतुरी, जयशंकर तुरी, रामबली चौहान, अरुण कुमार सिंह, सोना राम मांझी, राजू महतो, जगदीश महतो, उमेश प्रसाद साव, अजय सिंह, गिरधारी महतो आदि उपस्थित थे.