झामुमो ने चलाया जनसंपर्क

16बीएचयू-7-जनसंपर्क में संजीव, साथ में ग्रामीण.उरीमारी/भदानीनगर. बड़कागांव से झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने रविवार को बड़कागांव प्रखंड के चोपदार बलिया में जनसंपर्क अभियान चलाया. संजीव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता गांवों को तीव्र गति से विकास करना है. क्षेत्र के विकास के लिए लोग हमारा साथ दें. उन्होंने लोगों से पक्ष में मतदान करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 9:02 PM

16बीएचयू-7-जनसंपर्क में संजीव, साथ में ग्रामीण.उरीमारी/भदानीनगर. बड़कागांव से झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने रविवार को बड़कागांव प्रखंड के चोपदार बलिया में जनसंपर्क अभियान चलाया. संजीव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता गांवों को तीव्र गति से विकास करना है. क्षेत्र के विकास के लिए लोग हमारा साथ दें. उन्होंने लोगों से पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर मुखिया नजमा खातून, झलकू खान, राम ठाकुर, नंदकिशोर भुइयां, संजय भुइयां, दीपन दास, रेवा पासवान, विक्की, पिंटू सोनी, किशन सिंह, शशि तुरी, पवन तुरी, लेखराज, आसिफ मुस्तफा, राजकुमार सिंह, भास्कर सिंह आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर, भुरकुंडा कोयलांचल समेत भदानीनगर क्षेत्र के पाली, सांकी, अरमादाग, कोड़ी, जोबी आदि गांवों में हरिलाल बेदिया व जयराम बेदिया के नेतृत्व में झामुमो समर्थकों ने संजीव बेदिया के पक्ष में जन संपर्क अभियान चलाया. लोगों से संजीव के पक्ष में मतदान की अपील की. जन संपर्क में रोहन राम बेदिया, कृष्णा बेदिया, रामवृक्ष करमाली, किशोर प्रजापति, संजय वर्मा, मुकेश राउत, प्रशांत डे, मुसलिम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version