दाल भात केंद्र में आग लगी, कई सामान नष्ट
गोला : गोला रजरप्पा मोड़ के पंचायत भवन के समीप चलाये जा रहे दाल भात केंद्र की झोपड़ी जल गयी. अगलगी से हजारों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. यह घटना शनिवार रात्रि की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार दुर्गा महिला समिति द्वारा मुख्यमंत्री दाल भात योजना का संचालन किया जा रहा […]
गोला : गोला रजरप्पा मोड़ के पंचायत भवन के समीप चलाये जा रहे दाल भात केंद्र की झोपड़ी जल गयी. अगलगी से हजारों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. यह घटना शनिवार रात्रि की बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार दुर्गा महिला समिति द्वारा मुख्यमंत्री दाल भात योजना का संचालन किया जा रहा था. समिति के सदस्यों ने बताया कि केंद्र बंद करने के बाद ये सभी घर चल गये थे. सुबह जब केंद्र पहुंचे, तो झोपड़ी जली हुई थी.
आग लगने से वितरण पंजी, पांच बोरा चावल, एक बोरी आलू, 12 किलो दाल, हल्दी दो किलो, बर्तन, टेबल सहित कई सामग्री जल कर राख हो गये. इस संदर्भ में अध्यक्ष रूबी देवी, सचिव हेमलता देवी ने गोला थाना व आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित सूचना दी है. जिसमें कहा गया है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दी गयी है. जिससे केंद्र को काफी नुकसान हुआ है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.