एकजुट होकर मतदान करें

नोनियां चैहान संघ ने बैठक कीघाटोटांड़.विधान सभा चुनाव में नोनियां चौहान समाज की भूमिका को लेकर सोमवार को वेस्ट बोकारो के कृष्णा रेस्ट हाउस में नोनियां चौहान संघ की बैठक हुई. इसमें समाज के लोगों से अपना वोट सोच समझ कर देने की अपील की गयी. बैठक में शामिल समाज के नेताओं ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 8:01 PM

नोनियां चैहान संघ ने बैठक कीघाटोटांड़.विधान सभा चुनाव में नोनियां चौहान समाज की भूमिका को लेकर सोमवार को वेस्ट बोकारो के कृष्णा रेस्ट हाउस में नोनियां चौहान संघ की बैठक हुई. इसमें समाज के लोगों से अपना वोट सोच समझ कर देने की अपील की गयी. बैठक में शामिल समाज के नेताओं ने कहा कि अपने समाज के सम्मान की रक्षा के लिए वे सोच -समझ कर एकजुट होकर अपना वोट तय प्रत्याशी को करेंगे. बैठक में दिनेश्वर सिंह, देव लाल कुमार, सीडी चौहान, विजय कुमार चौहान, होरिल नोनियां, पवन चौहान, पंचु नोनियां, दुर्गेश चौहान, राम नारायण चौहान, उपेंद्र चौहान, संतोष चौहान, धनमंती देवी, सीताराम चौहान, रामपुकार चौहान, प्रमोद चौहान आदि शामिल थे. अध्यक्षता रामबली चौहान ने .

Next Article

Exit mobile version