लीड) फ्लैग-टकराव- जमीन पर मालिकाना हक को लेकर विवाद
हेडिंग-सेना व ग्रामीण आमने-सामने डीएसपी ने मामले को शांत कराया चुनाव बाद कागजात के साथ दोनों पक्षों को उपस्थित होने को कहा 17बीएचयू-10-विरोध करने जुटे ग्रामीण, 11-दोनों पक्षों को समझाते डीएसपी.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी अंतर्गत बुजुर्ग जमीरा गांव स्थित चाइना कब्रिस्तान के समीप जमीन पर मालिकाना हक को लेकर सोमवार की सुबह सेना के जवान […]
हेडिंग-सेना व ग्रामीण आमने-सामने डीएसपी ने मामले को शांत कराया चुनाव बाद कागजात के साथ दोनों पक्षों को उपस्थित होने को कहा 17बीएचयू-10-विरोध करने जुटे ग्रामीण, 11-दोनों पक्षों को समझाते डीएसपी.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी अंतर्गत बुजुर्ग जमीरा गांव स्थित चाइना कब्रिस्तान के समीप जमीन पर मालिकाना हक को लेकर सोमवार की सुबह सेना के जवान व ग्रामीण आमने-सामने हो गये. जानकारी के अनुसार, रामगढ़ मिलिट्री कैंप के सेना के जवानों द्वारा कब्रिस्तान के पीछे की जमीन पर झाडि़यों को साफ किया जा रहा था. इसकी सूचना पाकर जमीरा गांव के ग्रामीण वहां जुटे गये. सफाई कार्य का विरोध किया. दोनों ओर से कहासुनी होने लगी. स्थिति तनावपूर्ण बनता देख इसकी सूचना रामगढ़ मुख्यालय डीएसपी मजरूल होदा को दी गयी. श्री होदा ने दोनों पक्षों से बातचीत की. दोनों पक्ष को शांत कराया. मौके पर सेना के कमांडेंट बीएस शर्मा को भी बुलाया गया. जमीन का राजस्व का भुगतान होता है : ग्रामीणग्रामीणों ने बताया कि उक्त जमीन पर उनके पूर्वजों के वक्त से ही खेती-बारी की जाती रही है. जमीन का राजस्व भी पतरातू अंचल के माध्यम से भुगतान किया जाता है. सेना के लोग इस जमीन पर जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं. जबकि सेना ने बताया कि यहां पर सेना की लगभग 30 एकड़ जमीन है. डीएसपी होदा ने चुनाव के बाद दोनों पक्षों को कागजात के साथ उपस्थित होने को कहा. मौके पर सफाई कार्य जारी रखने पर सहमति बनी. मौके पर पतरातू इंस्पेक्टर गिरीश दत्त मिश्रा, बरकाकाना ओपी प्रभारी आरएन सिंह, हीरा गोप, देवानंद गोप, भुवनेश्वर राम, दीपक सिंह टाइगर, राजेश गोप, इंदु गोप, अयोध्या गोप, चंदन गोप आदि मौजूद थे.