विकास के लिए झाविमो का साथ दें : शिवलाल
जनसंपर्क अभियान चलाया17बीएचयू-2-पटेल नगर में संबोधित करते शिवलाल.भुरकुंडा.बड़कागांव विस क्षेत्र के झारखंड विकास मोरचा के प्रत्याशी शिवलाल महतो ने सोमवार को पटेल नगर, चैनगड़ा, रिवर साइड में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से विजयी बनाने की अपील की. शिवलाल ने कहा कि विकास के मायने में बड़कागांव विस क्षेत्र काफी पिछड़ चुका है. इसे विकास […]
जनसंपर्क अभियान चलाया17बीएचयू-2-पटेल नगर में संबोधित करते शिवलाल.भुरकुंडा.बड़कागांव विस क्षेत्र के झारखंड विकास मोरचा के प्रत्याशी शिवलाल महतो ने सोमवार को पटेल नगर, चैनगड़ा, रिवर साइड में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से विजयी बनाने की अपील की. शिवलाल ने कहा कि विकास के मायने में बड़कागांव विस क्षेत्र काफी पिछड़ चुका है. इसे विकास की पटरी पर लाने के लिए जनता जेवीएम का साथ दे. शिवलाल के साथ जनसंपर्क में राजू मल्होत्रा, चंद्रशेखर कसेरा, ब्रह्मदेव महतो, संजय सिंह, गिरीशंकर महतो, विनोद सिंह, अनवर हुसैन, असलम अंसारी, पवन महतो, घनश्याम प्रसाद, भीम महतो, मन्नू दास, भागीरथ महतो, मनोव्वर आलम आदि साथ थे.