हड़ताल को सफल बनाने की बनी रणनीति

फोटो फाइल 005 में बैठक में उपस्थित लोग.24 नवंबर के हड़ताल को लेकर संयुक्त यूनियनों की बैठकउरीमारी. 24 नवंबर को कोल इंडिया में देश व्यापी हड़ताल को लेकर उरीमारी में सोमवार को बरका-सयाल क्षेत्र के ट्रेड नेताओं की संयुक्त बैठक राकोमस कार्यालय में रधुनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हड़ताल को सफल बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 9:02 PM

फोटो फाइल 005 में बैठक में उपस्थित लोग.24 नवंबर के हड़ताल को लेकर संयुक्त यूनियनों की बैठकउरीमारी. 24 नवंबर को कोल इंडिया में देश व्यापी हड़ताल को लेकर उरीमारी में सोमवार को बरका-सयाल क्षेत्र के ट्रेड नेताओं की संयुक्त बैठक राकोमस कार्यालय में रधुनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हड़ताल को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनायी गयी. कहा गया कि कोल इंडिया व मजदूरों के हित में यह हड़ताल जरूरी है. इसके तहत 19 नवंबर को बिरसा प्रोजेक्ट में सुबह आठ बजे, पोटंगा वर्कशॉप में सुबह दस बजे, उरीमारी यूजी में शाम चार बजे, 20 नवंबर को सयाल के 10 नंबर भूमिगत खदान में सुबह आठ बजे, जीएम कार्यालय सयाल में 10 बजे, चार बजे शाम में भूमिगत खदान, 21 नवंबर को सौंदा डी यूजी में सुबह आठ बजे, रेलवे साइडिंग उरीमारी में 10 बजे, रिजनल स्टोर सौंदा में 11 बजे, सौंदा डी यूजी में चार बजे, 22 नवंबर को भुरकुंडा यूजी में आठ बजे, उत्खनन में 10 बजे, भुरकुंडा आरडब्लूएस में साढ़े ग्यारह बजे, 23 नवंबर को बेस वर्कशॉप उरीमारी में सुबह आठ बजे पीट सभा की जायेगी. बैठक में दिलीप यादव, बासुदेव साव, अशोक शर्मा, देवेंद्र सिंह, पीडी सिंह, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, इंद्रदेव पासवान, मो असलम, बलराम सिंह, बिनोद सागर, अशोक सिंह, विश्वनाथ मांझी, रामकिंकर सिंह, बलराम बहादुर, भगवान दास समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version