झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक
फोटो फाइल 004 में बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता उरीमारी. बड़कागांव प्रखंड के जरजरा चौक पर झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक बहादुर मांझी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. वक्ताओं ने कहा कि इस बार बड़कागांव विस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया भारी मतों से जीतेंगे. 19 नवंबर को उनके नामांकन की तैयारी को लेकर भी […]
फोटो फाइल 004 में बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता उरीमारी. बड़कागांव प्रखंड के जरजरा चौक पर झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक बहादुर मांझी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. वक्ताओं ने कहा कि इस बार बड़कागांव विस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया भारी मतों से जीतेंगे. 19 नवंबर को उनके नामांकन की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गयी. इस दिन हजारों कार्यकर्ता जरजरा में जुटेंगे. बैठक में गहन टुडू, मोहन सोरेन, चितरंजन दांगी, मनाराम टुडू, परमेश्वर सोरेन, प्रकाश सोरेन, नारायण बेदिया, बेनीलाल मांझी, रैना टुडू, जितेंद्र बेदिया, संदीप कुमार, कैलाश महतो, हेमलाल बेदिया, राजू करमाली, शिकारी टुडू, जगमोहन बेदिया, सावन हेंब्रम, किशोर सोरेन उपस्थित थे.