पच्चू राणा को विजयी बनाने का निर्णय
गिद्दी (हजारीबाग). भाकपा माले की बैठक हेसालौंग गांव में हुई. अध्यक्षता नरेश गोप व संचालन रामप्रवेश गोप ने किया. बैठक में पार्टी प्रत्याशी पच्चू राणा को भारी मतों से विजयी बनाने का निर्णय लिया गया. उनके पक्ष में प्रचार-प्रसार तेज करने पर बल दिया गया. बैठक में जन्मेजय तिवारी, कौलेश्वर रजवार, बबन गोप, रामसहाय गोप, […]
गिद्दी (हजारीबाग). भाकपा माले की बैठक हेसालौंग गांव में हुई. अध्यक्षता नरेश गोप व संचालन रामप्रवेश गोप ने किया. बैठक में पार्टी प्रत्याशी पच्चू राणा को भारी मतों से विजयी बनाने का निर्णय लिया गया. उनके पक्ष में प्रचार-प्रसार तेज करने पर बल दिया गया. बैठक में जन्मेजय तिवारी, कौलेश्वर रजवार, बबन गोप, रामसहाय गोप, रामदेव राम, सुदेश्वर, वासुदेव, बढ़न गोप, कंदू गोप, बहादुर गोप, कौलेश्वर राम आदि उपस्थित थे.