भाकपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान
रामगढ़. भाकपा प्रत्याशी डॉ बीएन ओहदार, मंगल ओहदार, महेंद्र पाठक के नेतृत्व में सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस क्रम में गोसा, मुरार्मकला, जारा बस्ती, गोरियारी बागी, गोशाला आदि शहरी व ग्रामीण इलाकों का दौरा किया गया. श्री ओहदार ने कहा कि इस बार विस क्षेत्र में परिवर्तन की लहर है. लाल झंडा का […]
रामगढ़. भाकपा प्रत्याशी डॉ बीएन ओहदार, मंगल ओहदार, महेंद्र पाठक के नेतृत्व में सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस क्रम में गोसा, मुरार्मकला, जारा बस्ती, गोरियारी बागी, गोशाला आदि शहरी व ग्रामीण इलाकों का दौरा किया गया. श्री ओहदार ने कहा कि इस बार विस क्षेत्र में परिवर्तन की लहर है. लाल झंडा का परचम लहरायेगा. इस दौरान विजेंद्र प्रसाद, मनोज मुंडा, जनक पहान, केशर करमाली, मोहरलाल पहान, तीर्थनाथ महतो, सुरेश कुमार चौधरी, गिरधारी महतो, उस्मान अंसारी, इमरान अंसारी, यासीन अंसारी, कलीम अंसारी आदि मौजूद थे.