लागत 5.22, निकासी 4.08 लाख, मियाद छह वर्ष, काम अधर में

फोटो फाइल : 17 चितरपुर आई अधूरा पड़ा सामुदायिक भवन हेडलाइन…अधूरे सामुदायिक भवन में पेड़-पौधे गोला. गोला प्रखंड के रोला बगीचा में सामुदायिक भवन कई वर्ष से अधूरा पड़ा है. इस बाबत भूपेंद्र कुमार व जोधन महतो ने उपायुक्त को पत्र देकर इसे पूरा करने व अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 11:01 PM

फोटो फाइल : 17 चितरपुर आई अधूरा पड़ा सामुदायिक भवन हेडलाइन…अधूरे सामुदायिक भवन में पेड़-पौधे गोला. गोला प्रखंड के रोला बगीचा में सामुदायिक भवन कई वर्ष से अधूरा पड़ा है. इस बाबत भूपेंद्र कुमार व जोधन महतो ने उपायुक्त को पत्र देकर इसे पूरा करने व अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि आरटीआइ के तहत भवन निर्माण की जानकारी ली गयी थी. जानकारी दी गयी कि पांच लाख 22 हजार सात सौ की लागत से वर्ष 2008 में भवन का काम शुरू किया गया था. यह कार्य मुख्यमंत्री विकास योजना (सामान्य) के तहत कार्य किया जाना था. लेकिन भवन निर्माण कार्य को ढलाई तक दीवार खड़ा करके छोड़ दिया गया है. इस कारण भवन के अंदर में पेड़, पौधे उग गये हंै. जबकि भवन निर्माण में लगभग चार लाख आठ हजार 475 रुपये की निकासी कर ली गयी है. यह कार्य लाभुक समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा एवं बिंदू राम दांगी द्वारा किया जा रहा था. इसकी देख रेख कनीय अभियंता सुनील कुमार के द्वारा किया जा रहा था. भवन नहीं बनने के कारण लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. इससे लोगों में रोष है.

Next Article

Exit mobile version