झामुमो ने बूथों का गठन किया

कुजू.झामुमो की बैठक मंगलवार को कुजू चौक स्थित मो शमशाद के आवास में हुई. बैठक की अध्यक्षता मनोज ठाकुर ने की. संचालन राजू रहमान ने किया. बैठक में छह बूथों की कमेटी का गठन किया गया. बैठक में झामुमो प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में इंदर प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:02 PM

कुजू.झामुमो की बैठक मंगलवार को कुजू चौक स्थित मो शमशाद के आवास में हुई. बैठक की अध्यक्षता मनोज ठाकुर ने की. संचालन राजू रहमान ने किया. बैठक में छह बूथों की कमेटी का गठन किया गया. बैठक में झामुमो प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में इंदर प्रसाद केशरी, मोती प्रसाद, बदरी प्रसाद, गुलाम नबी, मो अजीत, मो फिरोज अनवर, मो जावेद खान, संजय केशरी, राजेंद्र प्रसाद, अशोक प्रसाद, मो शमशाद, रंजीत केशरी, रितेश केशरी, ललित महतो, सुरेंद्र केशरी, जमाल, मो आलम, आर केशरी, राज कुमार प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version