विद्युत सब स्टेशन का घेराव
आश्वासन के बाद घेराव खत्म हुआ कुजू.सांडी तिलैया के ग्रामीणों ने ट्रांसफारमर की मांग को लेकर मंगलवार को बीआरएल विद्युत सब स्टेशन रांची रोड का घेराव किया. इससे छह घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. बाद में विभाग के कनीय अभियंता अमरजीत प्रसाद द्वारा ग्रामीणों को जल्द ट्रांसफारमर देने के बाद घेराव समाप्त हुआ. घेराव […]
आश्वासन के बाद घेराव खत्म हुआ कुजू.सांडी तिलैया के ग्रामीणों ने ट्रांसफारमर की मांग को लेकर मंगलवार को बीआरएल विद्युत सब स्टेशन रांची रोड का घेराव किया. इससे छह घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. बाद में विभाग के कनीय अभियंता अमरजीत प्रसाद द्वारा ग्रामीणों को जल्द ट्रांसफारमर देने के बाद घेराव समाप्त हुआ. घेराव का नेतृत्व सांडी पंचायत के मुखिया राम सहाय बेदिया ने किया. घेराव करने वालों में लाली बेदिया, सावन बेदिया, जगमोहन बेदिया, बालेश्वर बेदिया, रामसेवक बेदिया, अरविंद महतो, शंकर बेदिया, ललित बेदिया आदि शामिल थे.