कोलियरी ही नहीं, गांवों को भी उजड़ने से बचायेंगे
18बीएचयू-1-सभा को संबोधित करते सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार. फ्लैग-सीपीआइ की चुनावी सभा में रमेंद्र ने कहा भुरकुंडा.कोयलांचल ही नहीं, गांवों पर भी उजड़ने का खतरा मंडरा रहा है. मैं दोनों जगहों को उजड़ने से बचाने के लिए अंतिम दम तक जोर लगाऊंगा. उक्त बातें बड़कागांव के सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार ने मंगलवार को भुरकुंडा में […]
18बीएचयू-1-सभा को संबोधित करते सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार. फ्लैग-सीपीआइ की चुनावी सभा में रमेंद्र ने कहा भुरकुंडा.कोयलांचल ही नहीं, गांवों पर भी उजड़ने का खतरा मंडरा रहा है. मैं दोनों जगहों को उजड़ने से बचाने के लिए अंतिम दम तक जोर लगाऊंगा. उक्त बातें बड़कागांव के सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार ने मंगलवार को भुरकुंडा में आयोजित चुनावी सभा में कही. श्री कुमार ने कहा कि बड़कागांव व केरेडारी क्षेत्र में निजी खनन कंपनियां गांवों को उजाड़ने की साजिश कर रही है. जैसे कोयलांचल में अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने की साजिश को मैंने विफल किया था, वैसे ही मैं गांवों को भी उजड़ने नहीं दूंगा. 20 वर्षों का वनवास जनता अब तोड़ने का काम करे. सभा की अध्यक्षता रामफल बेदिया ने की. संचालन लखेंद्र राय ने किया. सभा को पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, पूर्व एमएलसी बद्री नारायण लाल, जिप उपाध्यक्ष चतरा देवनंदन साव, जिप सदस्य चतरा बनवारी साव, जिप सदस्य अर्चना देवी, मासस के मिथिलेश सिंह व लखनलाल महतो ने भी संबोधित किया. मौके पर डीडी रामानंदन, विष्णु कुमार, मीनू मल्होत्रा, विंध्याचल बेदिया, रेशमा परवीन, द्वारिका बेदिया, रूस्तम अंसारी, अशोक यादव, भुवनेश्वर सिंह, नैयर जाफरी, नरेश मंडल, विनोद मिश्रा, जुगल पासवान, निजामुद्दीन, सतीश सिंह, विनोद पासवान, दिनेश मेहता, रवींद्र सिंह, किशुन नायक मुख्य रूप से उपस्थित थे.मामले की जांच हों : भुवनेश्वर : सभा में पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि राज्य बनने के बाद आजसू पार्टी ने सबसे ज्यादा धन कमाया है. इसकी जांच होनी चाहिए. रमेंद्र को समर्थन करेगी मासस : मासस के मिथिलेश सिंह ने सभा में रमेंद्र कुमार के समर्थन की घोषणा की. कहा कि लोग बेदाग प्रत्याशियों को चुनने का काम करें. मांडू क्षेत्र से मासस प्रत्याशी आरडी मांझी का सीपीआइ समर्थन कर रही है. चुनाव में दोनों दल एक-दूसरे को सहयोग करेंगे.