सीएस को दी जायेगी स्वास्थ्य सेवा की जानकारी

चार दिन तक जिला के सीएचसी में होगी जांच स्वास्थ्य टीम रामगढ़ पहुंची, सदर अस्पताल में की जांच फोटो फाइल 18आर-ओ-पूछताछ करते निदेशक.रामगढ़.स्वास्थ्य विभाग की स्टेट रिव्यू मिशन की चार सदस्यीय टीम मंगलवार को स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ एके चौधरी के नेतृत्व में रामगढ़ पहुंची. टीम में एसएएम उमेश प्रसाद, परामर्शी शरद पांडेय व रंजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 9:02 PM

चार दिन तक जिला के सीएचसी में होगी जांच स्वास्थ्य टीम रामगढ़ पहुंची, सदर अस्पताल में की जांच फोटो फाइल 18आर-ओ-पूछताछ करते निदेशक.रामगढ़.स्वास्थ्य विभाग की स्टेट रिव्यू मिशन की चार सदस्यीय टीम मंगलवार को स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ एके चौधरी के नेतृत्व में रामगढ़ पहुंची. टीम में एसएएम उमेश प्रसाद, परामर्शी शरद पांडेय व रंजीत वाल्टर कुजूर शामिल थे. एसआरएम की टीम ने सदर अस्पताल जाकर एनआरएचएम के तहत चल रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में मरीजों से जानकारी ली. टीम ने गर्भवती महिलाओं से भोजन, टीकाकरण, बंध्याकरण सहित अन्य सेवाओं की जानकारी ली. पत्रकारों से बातचीत में निदेशक डॉ चौधरी ने कहा कि टीम गोला, पतरातू व मांडू सीएचसी जा कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेगी. जांच में जो भी कमियां व खामियां पायी जायेंगी, उसकी जानकारी सीएस को दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version