प्रत्याशियों की गिरफ्तारी की निंदा

रामगढ़.भाकपा माले जिला कार्यालय में मंगलवार को जिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक में माले के रामगढ़ विस प्रत्याशी देवकीनंदन बेदिया व बड़कागांव विस के प्रत्याशी हीरा गोप की नाटकीय गिरफ्तारी की निंदा की गयी. बैठक में हजारीबाग-रामगढ़ जिला के प्रभारी अनंत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गिरफ्तार नेता लोकप्रिय हैं. इनकी गिरफ्तारी प्रशासन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 9:02 PM

रामगढ़.भाकपा माले जिला कार्यालय में मंगलवार को जिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक में माले के रामगढ़ विस प्रत्याशी देवकीनंदन बेदिया व बड़कागांव विस के प्रत्याशी हीरा गोप की नाटकीय गिरफ्तारी की निंदा की गयी. बैठक में हजारीबाग-रामगढ़ जिला के प्रभारी अनंत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गिरफ्तार नेता लोकप्रिय हैं. इनकी गिरफ्तारी प्रशासन की साजिश है. मौके पर जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया, जिला कमेटी सदस्य विजेंद्र प्रसाद, सरजू बेदिया, बिगेंद्र ठाकुर, अमल कुमार, हीरालाल महतो, छोटन मुंडा, लक्ष्मण बेदिया, कजरू चौधरी, कामु मुंडा, गोविंद कुमार कुशवाहा, राथो राम रजक, तेजपाल महतो आदि मौजूद थे.