सफलता के टिप्स दिये गये
जिलेट कंपनी ने सेमिनार का आयोजन कियाफोटो फाइल : 18 चितरपुर सी वीडियो क्लीप देखते मुख्य अतिथिचितरपुर. चितरपुर महाविद्यालय में बीग एफएम 92.7 द्वारा सुनो सुनाओ, लाइफ बनाओ जिलेट गार्ड के तत्वावधान में मंगलवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान में छात्र उच्च शिक्षा हासिल […]
जिलेट कंपनी ने सेमिनार का आयोजन कियाफोटो फाइल : 18 चितरपुर सी वीडियो क्लीप देखते मुख्य अतिथिचितरपुर. चितरपुर महाविद्यालय में बीग एफएम 92.7 द्वारा सुनो सुनाओ, लाइफ बनाओ जिलेट गार्ड के तत्वावधान में मंगलवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान में छात्र उच्च शिक्षा हासिल कर अपना कैरियर बना सकते हैं. सेमिनार में छात्र-छात्रों को कैरियर काउंसिलिंग की जानकारी दी गयी. इसमें आर्मी, एसएससी, फैशन डिजाइनर, मेडिकल, जेपीएससी, यूपीएससी आदि में सफलता हासिल करने की जानकारी दी गयी. इस दौरान छात्रों से प्रश्न पूछे गये. अभिषेक, अमिशा कुमारी, सूरज रजक, रेखा कुमारी व प्रवीण कुमार ने सही जवाब दिये. उन्हें पुरस्कृत किया गया. मौके पर रवींद्र राज निषाद, आशिष अरोरा, राकेश मेहता, शुभम राज, राकेश आदि उपस्थित थे.