फोटो–रमेंद्र का कई स्थानों पर हुआ स्वागत

18बीएचयू-4-नामांकन के लिए जाते रमेंद्र कुमार.भदानीनगर : सीपीआइ के बड़कागांव प्रत्याशी रमेंद्र कुमार ने मंगलवार को रामगढ़ जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के लिए उनके साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता गये. मतकमा, चैनगड़ा, हेहल समेत क्षेत्र में कई जगहों पर श्री कुमार को स्वागत किया गया. बरकाकाना क्षेत्र में नैयर जाफरी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 10:02 PM

18बीएचयू-4-नामांकन के लिए जाते रमेंद्र कुमार.भदानीनगर : सीपीआइ के बड़कागांव प्रत्याशी रमेंद्र कुमार ने मंगलवार को रामगढ़ जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के लिए उनके साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता गये. मतकमा, चैनगड़ा, हेहल समेत क्षेत्र में कई जगहों पर श्री कुमार को स्वागत किया गया. बरकाकाना क्षेत्र में नैयर जाफरी के नेतृत्व में श्री कुमार का स्वागत किया गया. नामांकन के लिए जुलूस के रूप में रवाना होने वाले लोगों में अर्चना, विंध्याचल बेदिया, सुभाष यादव, भागवत प्रसाद, बासुदेव साव, विनोद कुमार, नीतीश कुमार, परमजीत कुमार, सुनील, विनोद मिश्रा, शंभु, मुकीम अंसारी, निजामुद्दीन, नईम अंसारी, सलाउद्दीन, अशोक कुमार, संजय कुमार, रामफल बेदिया, सुनील कुमार, सरस्वती देवी, किशुन नायक, मनोज कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version