सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी प्रतिभा
18बीएचयू-15-नाटक मंचन करते शिक्षक.नयानगर (बरकाकाना).डीएवी बरकाकाना में मंगलवार को बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि डीएवी क्षेत्रीय निदेशिका उर्मिला सिंह उपस्थित थी. इस दौरान शिक्षकों ने नाटक मंचन व कव्वाली प्रस्तुत की. मौके पर उर्मिला सिंह ने कहा कि गुरु व शिष्य का रिश्ता बड़ा प्यारा होता है.
18बीएचयू-15-नाटक मंचन करते शिक्षक.नयानगर (बरकाकाना).डीएवी बरकाकाना में मंगलवार को बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि डीएवी क्षेत्रीय निदेशिका उर्मिला सिंह उपस्थित थी. इस दौरान शिक्षकों ने नाटक मंचन व कव्वाली प्रस्तुत की. मौके पर उर्मिला सिंह ने कहा कि गुरु व शिष्य का रिश्ता बड़ा प्यारा होता है.