जेवीएम कार्यकर्ता रामगढ़ गये
19बीएचयू-8-रामगढ़ जाते जेवीएम कार्यकर्ता.भदानीनगर. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से जेवीएम प्रत्याशी शिवलाल महतो के नामांकन के लिए भदानीनगर क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता आजाद अंसारी, राजेंद्र महतो, चंद्रशेखर कसेरा के नेतृत्व में रामगढ़ रवाना हुए. रवाना होने वालों में भीम महतो, भागीरथ महतो, सुब्हान, मुकर्रम, प्रदीप बेदिया, सुल्तान, मुनीर, भुवनेश्वर बेदिया, अलीमाम, हरि सिंह, आशीष ठाकुर, शंकर […]
19बीएचयू-8-रामगढ़ जाते जेवीएम कार्यकर्ता.भदानीनगर. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से जेवीएम प्रत्याशी शिवलाल महतो के नामांकन के लिए भदानीनगर क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता आजाद अंसारी, राजेंद्र महतो, चंद्रशेखर कसेरा के नेतृत्व में रामगढ़ रवाना हुए. रवाना होने वालों में भीम महतो, भागीरथ महतो, सुब्हान, मुकर्रम, प्रदीप बेदिया, सुल्तान, मुनीर, भुवनेश्वर बेदिया, अलीमाम, हरि सिंह, आशीष ठाकुर, शंकर तुरी, भुन्नू सिंह, विजय ओझा, लक्खी राणा, करमदेव तुरी, कैलाश, प्रभु नारायण ठाकुर, संतोष, उमेश मुंडा, हसन, आजाद अंसारी, राजेंद्र महतो आदि शामिल थे.