कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा ने किया दौरा
नामांकन कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श फोटो फाइल : 19 चितरपुर जी दौरा में शामिल प्रत्याशी शहजादा व अन्यचितरपुर.कांग्रेस के रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी शहजादा अनवर ने बुधवार को चितरपुर व गोला प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने लोगों से मिल कर कांग्रेस को वोट देने की अपील की. चितरपुर चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ […]
नामांकन कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श फोटो फाइल : 19 चितरपुर जी दौरा में शामिल प्रत्याशी शहजादा व अन्यचितरपुर.कांग्रेस के रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी शहजादा अनवर ने बुधवार को चितरपुर व गोला प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने लोगों से मिल कर कांग्रेस को वोट देने की अपील की. चितरपुर चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ कर नामांकन कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया. मौके पर चंद्रशेखर पटवा, निरंजन महतो, उमेश सिंह, सुदेश महतो, मो साजिद, मो रियाज, रामविनय महतो, जनार्दन पाठक, जाकिर अख्तर, मो एहतेसामुदीन अंसारी आदि शामिल थे.