छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली
19बीएचयू-1-मतदाता जागरूकता रैली में शामिल लोग.भुरकुंडा.जेएम कॉलेज भुरकुंडा के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक व दो के बैनर तले बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. प्राचार्य प्रो रामानुज सिंह ने कॉलेज गेट के पास हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली भुरकुंडा बाजार के मुख्य मार्ग से गुजरी. रैली में […]
19बीएचयू-1-मतदाता जागरूकता रैली में शामिल लोग.भुरकुंडा.जेएम कॉलेज भुरकुंडा के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक व दो के बैनर तले बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. प्राचार्य प्रो रामानुज सिंह ने कॉलेज गेट के पास हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली भुरकुंडा बाजार के मुख्य मार्ग से गुजरी. रैली में डॉ अशोक कुमार सिंह, प्रो मुरलीधर सिंह, डॉ वीके सिंह, डॉ एनपी सिंह, एनके सिह, सावित्री विश्वकर्मा, शमा बेगम, रजनीश कुमार, दीपक, पूजा, गौरव, अंकित, अमित, अमन, राहुल, अंगद आदि शामिल थे.