बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायें
पांच कलस्टरों का निरीक्षण किया फोटो 19गिद्दी2-निरीक्षण करते भू-अर्जन पदाधिकारी गिद्दी(हजारीबाग). हजारीबाग के भू-अर्जन पदाधिकारी बंका राम ने बुधवार को डाड़ी प्रखंड के पांच कलस्टरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर डाड़ी प्रखंड में पांच कलस्टर बनाये गये हैं. इसमें किसान मजदूर उच्च विद्यालय बलसगरा, किसान मजदूर उच्च विद्यालय […]
पांच कलस्टरों का निरीक्षण किया फोटो 19गिद्दी2-निरीक्षण करते भू-अर्जन पदाधिकारी गिद्दी(हजारीबाग). हजारीबाग के भू-अर्जन पदाधिकारी बंका राम ने बुधवार को डाड़ी प्रखंड के पांच कलस्टरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर डाड़ी प्रखंड में पांच कलस्टर बनाये गये हैं. इसमें किसान मजदूर उच्च विद्यालय बलसगरा, किसान मजदूर उच्च विद्यालय गिद्दी सी, राजकीय बालिका मध्य विद्यालय गिद्दी, राजकीय मध्य विद्यालय रैलीगढ़ा व प्राथमिक विद्यालय गिद्दी सी का भवन शामिल हंै. विद्यालय के भवनों की जांच की. उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसमें से कुछ विद्यालय भवनों में इन सुविधाओं का अभाव है, उसे जल्द ही दूर कर लिया जायेगा. इस मौके पर जीपीएस आशीष कुमार पांडा, प्रधानाध्यापिका उषा राणा, शिक्षक गोपाल राम आदि उपस्थित थे.