24 की हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान
फोटो 19गिद्दी4-बैठक में उपस्थित भाकपा माले के कार्यकर्ता गिद्दी(हजारीबाग).भाकपा माले व सीएमडब्ल्यूयू की संयुक्त बैठक बुधवार को गिद्दी सी में हुई. बैठक में बताया गया कि 24 नवंबर को कोल इंडिया में हड़ताल का आ ान किया गया है. इस हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि केंद्र सरकार व कोल […]
फोटो 19गिद्दी4-बैठक में उपस्थित भाकपा माले के कार्यकर्ता गिद्दी(हजारीबाग).भाकपा माले व सीएमडब्ल्यूयू की संयुक्त बैठक बुधवार को गिद्दी सी में हुई. बैठक में बताया गया कि 24 नवंबर को कोल इंडिया में हड़ताल का आ ान किया गया है. इस हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि केंद्र सरकार व कोल इंडिया प्रबंधन की नीतियां मजदूर विरोधी है. कोयला उद्योग को निजीकरण करने की साजिश रची जा रही है. इस दृष्टिकोण से मजदूरों को इस हड़ताल को सफल बनाने की जरूरत है. बैठक में बैजनाथ मिस्त्री, भैयालाल बेसरा, सुरेश महतो, बिगू अंसारी, कुलेश्वर राम, गणेश महतो, दिनेश गोप, युगल राम, श्री टुडू आदि उपस्थित थे.