11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को नौकरी देना चाहती हैं महिलाकर्मी

दो-तीन वर्षों में रिटायर करनेवाली हैं महिलाएं प्रबंधन से उचित कदम उठाने की मांग मंत्री को सौंपा जायेगा मांग पत्र फोटो 19गिद्दी3-मांग करने वाली सीसीएलकर्मी महिलाएं गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी व गिद्दी वाशरी में कार्यरत अधिकांश महिलाकर्मी अपने लड़के व लड़कियों को नौकरी देना चाहती है. महिलाकर्मी सेवानिवृत्त के पड़ाव पर पहुंच चुकी हैं. कर्मियों ने सीसीएल […]

दो-तीन वर्षों में रिटायर करनेवाली हैं महिलाएं प्रबंधन से उचित कदम उठाने की मांग मंत्री को सौंपा जायेगा मांग पत्र फोटो 19गिद्दी3-मांग करने वाली सीसीएलकर्मी महिलाएं गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी व गिद्दी वाशरी में कार्यरत अधिकांश महिलाकर्मी अपने लड़के व लड़कियों को नौकरी देना चाहती है. महिलाकर्मी सेवानिवृत्त के पड़ाव पर पहुंच चुकी हैं. कर्मियों ने सीसीएल प्रबंधन से इस पर अविलंब उचित कदम उठाने की मांग की हैं. गिद्दी व गिद्दी वाशरी में लगभग 100 महिलाकर्मी हंै. इसमें से अधिकांश महिलाकर्मी दो-तीन वर्षों में सेवानिवृत्त होनेवाली हैं. अपने बच्चों के भविष्य को लेकर उन्हें चिंता सता रही है. महिलाओं का कहना है कि इस उम्र में बेरोजगार बच्चों को नौकरी मिल जायेगी, तो हमलोगों के लिए अच्छे दिन आ जायेंगे. महिलाओं ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन व सरकार को हमारी बातों पर विचार करना चाहिए. महिलाओं ने कहा कि अपनी मांगों से संबंधित झारखंड के मंत्री जयंत सिन्हा को पत्र देंगे. मांग करनेवालों में महिलाकर्मी कदमी देवी, फुलातो महतो, मालती मुंडा, बारिसो गंझू, सोनामती, शनिचरिया, मुनिया, पानो, बाली, देवंती उरांव, मंजू मुंडा, फुलकुमारी गंझू, फुलो गंझू आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें