भाकपा विरोध सप्ताह मनायेगी
रामगढ़. भाकपा माले रामगढ़ विधानसभा कमेटी की बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में कहा गया कि बड़कागांव विस माले प्रत्याशी हीरा गोप व रामगढ़ विस प्रत्याशी देवकी नंदन बेदिया को झूठे मुकदमे में गिरफ्तारी के विरोध में 18 से 24 नबंवर तक विरोध सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. बैठक में जिला सचिव […]
रामगढ़. भाकपा माले रामगढ़ विधानसभा कमेटी की बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में कहा गया कि बड़कागांव विस माले प्रत्याशी हीरा गोप व रामगढ़ विस प्रत्याशी देवकी नंदन बेदिया को झूठे मुकदमे में गिरफ्तारी के विरोध में 18 से 24 नबंवर तक विरोध सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. बैठक में जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया, सरयू बेदिया, विजेंद्र प्रसाद, अमल कुमार, तेजपाल महतो, राथोराम रजक, लक्ष्मण बेदिया, कजरू चौधरी, कामू मुंडा, गोविंद कुशवाहा, हीरालाल महतो, लालचंद ठाकुर, छोटन मुंडा, लालकुमार बेदिया आदि मौजूद थे.