मेरे पति को फंसाया गया है : निर्मला
19आर-आर-समर्थकों के साथ निर्मला देवी.रामगढ़. बड़कागांव से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की पत्नी निर्मला देवी ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए निर्मला देवी ने कहा कि इस बार बड़कागांव की जनता फिर कांग्रेस पार्टी में ही अपना विश्वास जतायेगी, […]
19आर-आर-समर्थकों के साथ निर्मला देवी.रामगढ़. बड़कागांव से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की पत्नी निर्मला देवी ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए निर्मला देवी ने कहा कि इस बार बड़कागांव की जनता फिर कांग्रेस पार्टी में ही अपना विश्वास जतायेगी, क्योंकि उनके पति व कांग्रेस के विधायक योगेंद्र साव के साथ विश्वासघात हुआ है. उन्हें राजनैतिक साजिश के तहत फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि उनके पति जनता के सवाल पर आये दिन प्रशासन से जूझते रहते थे. यही कारण है कि उनके पति आज जेल में है. बड़कागांव खास कर केरेडारी को आने वाले दिनों में बहुराष्ट्रीय कंपनियां शोषण करने के लिए निशाना बनाये हुए हैं. जिसे योगेंद्र साव ने भांप लिया था. आज भाजपा व बहुराष्ट्रीय कंपनियों के इशारे पर उनके पति को निशाना बनाया गया है. लेकिन क्षेत्र की जनता इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी और उन्हें विजयी बनायेगी. मौके पर उनके साथ कांगे्रस के जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, प्रदीप साव, संतोष साव समेत काफी समर्थक शामिल थे.