जनता का सेवक बन कर रहूंगा: विनोद
नामांकन के बाद जिला मैदान में हुई झामुमो की आम सभा19आर-पी-जुलूस में शामिल विनोद किस्कू.रामगढ़. झामुमो के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विनोद किस्कू ने बुधवार को दल-बल के साथ नामांकन किया. नामांकन के पूर्व विनोद किस्कू ने गांधी चौक स्थित आंबेडकर पार्क से जुलूस निकाला. जुलूस में भारी संख्या में विनोद किस्कू के समर्थक […]
नामांकन के बाद जिला मैदान में हुई झामुमो की आम सभा19आर-पी-जुलूस में शामिल विनोद किस्कू.रामगढ़. झामुमो के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विनोद किस्कू ने बुधवार को दल-बल के साथ नामांकन किया. नामांकन के पूर्व विनोद किस्कू ने गांधी चौक स्थित आंबेडकर पार्क से जुलूस निकाला. जुलूस में भारी संख्या में विनोद किस्कू के समर्थक बाजे-गाजे के साथ शामिल थे. जुलूस के आगे-आगे विनोद किस्कू के साथ झामुमो के वरिष्ठ नेता चल रहे थे. नामांकन के बाद झामुमो की ओर से बाजारटांड़ स्थित सिद्धो-कान्हू जिला मैदान में आमसभा की गयी. आमसभा में झारखंड के मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल भी शामिल हुए. मौके पर श्री पटेल ने कहा कि झामुमो की सरकार ने 14 महीने में जितना कार्य किया, उतना काम झारखंड निर्माण के 14 वर्षों में नहीं हुआ था. झामुमो प्रत्याशी विनोद किस्कू ने कहा कि वे क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए हमेशा संघर्षरत रहे हैं. चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिला, तो वे हमेशा जनता के साथ उनका सेवक बन कर खड़ा रहूंगा. सभा की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष महेंद्र मुंडा व संचालन महेश ठाकुर ने किया. मौके पर फागू बेसरा, छेदी महतो, बलराम महतो, सादिक अहमद, जिप अध्यक्ष शांति सोरेन, नसीम अहमद कुरैशी, आरीफ अहमद कुरैशी, जब्बीर अहमद कुरैशी, लालू खान, मुमताज अंसारी, रहमान खान, सोमरी देवी, गीता विश्वास, पिंकी देवी, धर्मेंद्र मिश्रा, पवन करमाली, संजय करमाली, प्रेम सिंह, मिथिलेश मुंडा, राजन राम, मुन्ना खान, रतन करमाली, सन्नी करमाली समेत कई लोग मौजूद थे.